ट्रेनों के निरस्त होने से स्टेशन पर पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेलवे की ओर से स्थानीय स्टेशन से गुजरने वाली पैसेंजर, मेल, एक्सप्रेस समेत 19 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन आरंभिक स्टेशनों से निरस्त चल रहा है। ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से रेलवे स्टेशन परिसर के आस-पास दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।


मंगलवार को तीसरे दिन भी रेलवे स्टेशन परिसर में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एहतियात के तौर पर विभिन्न स्थानों से होकर गुजरने वाली अप व डाउन ट्रेनों का संचालन निरस्त चल रहा है।
स्थानीय स्टेशन से अयोध्या-प्रयागराज और लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही होती थी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब इन रूट पर प्रमुख व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 19 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन निरस्त चल रहा है। जीआरपी व आरपीएफ के जवान दिन भर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।