जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को चिह्नित करने वाले चिकित्सकों के साथ अब पुलिस की फाइटर टीम रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैनात चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए 20 पुलिस कर्मियों की पांच टीमें बनाकर चिकित्सकों के साथ तैनात कर दिया है।
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में दिन-रात मेहनत कर रहे चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने पहल की है। एसपी ने चिकित्सकों के साथ पुलिस की फाइटर टीम को तैनात किया है।
फाइटर टीम में 20 पुलिस कर्मी शामिल होंगे। सभी पुलिस कर्मियों को सिर से लेकर पैर तक जरूरी ड्रेस से लैस किया गया है। एसपी ने बताया कि एक टीम में चार पुलिस क र्मी तैनात होंगे। जिले में कुल पांच पुलिस फाइटर टीम बनाई गई है। सभी फाइटर टीमें कोरोना वायरस से बचाव कार्य में लगे चिकित्सकों की सुरक्षा में तैनात रहेंगी। इनकी मॉनिटरिंग सीओ स्तर के अधिकारी करेंगे।