कोरोना से जंग को हैजलेट सूट से लैस होगी पुलिस

जिले के शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक में कोरोना वायरस से जंग के लिए तैनात पुलिस कर्मियों की सेहत को लेकर महकमा फिक्रमंद है। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैजलेट सूट की मांग की है। जिले की सीमाओं पर तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों को बृहस्पतिवार को पुलिस विभाग की ओर से दो हजार सैनिटाइजर बांटा गया।


एसपी ने बताया कि जो ड्यूटी दे रहे हैं वे लगातार हाथ में सैनिटाइजर लगाएं। आपात स्थिति में जो लोग रास्ते से गुजरें, उन्हें भी सैनिटाइज किया जाए। एसपी ने पुलिस कर्मियों को साबुन भी बांटा। एसपी ने कहा कि पुलिस लाइन में रहने वाले सभी पुलिस कर्मियों के परिवारीजनों को कैंटीन पर जाने की जरूरत नहीं है। कैंटीन से डोर-टू-डोर जरूरत के सामानों की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा पुलिस लाइन के आस-पास रहने वालों को भी जरूरत की चीजें कैंटीन से उपलब्ध कराई जाएंगी।


लॉक डाउन के उल्लंघन पर 52 लोगों पर केस
सुल्तानपुर। जिले में बुधवार से शुरू हुए लॉक डाउन में धारा 144 लागू होने के बावजूद सड़कों पर अनावश्यक घूमने से बाज नहीं आ रहे 52 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें 24 घंटे तक संबंधित थानों में बैठाने का आदेश दिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी हाल में लॉक डाउन का उल्लंघन न करें। यह सख्ती जिले वासियों की जान बचाने के लिए ही जा रही है। एसपी ने लोगों से घर में रहने की अपील की है।
डीएम व एसपी ने की सघन जांच
सुल्तानपुर। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सी. इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने शहर में सब्जी, दवाओं व किराना स्टोर का जायजा लिया। साथ ही डीएम व एसपी ने शहर में बाइक से सड़कों पर निकलने वाले लोगों को रोककर उनकी जांच की। कई लोगों ने डीएम व एसपी को दवा खरीदने की बात कही तो उन्हें जाने दिया गया। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से लोगों से अपील की वे लॉक डाउन में बाहर न निकलें। जिला और पुलिस प्रशासन उन्हें घर पर ही जरूरी सेवाएं मुहैया कराएगा।