जब दोषियों के वकील ने निर्भया के बारे में कही थी ये बात, चरित्र पर उठाई थी उंगली

निर्भया के चारों दोषियों को साथ फांसी होगी या अलग-अलग इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 5 मार्च तक टाल दी है। बता दें कि अब इस मामले में सिर्फ दोषी पवन के पास ही दो कानूनी विकल्प बचे हैं, जबकि मुकेश, विनय और अक्षय के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं। सभी दोषियों की फांसी के लिए तीन मार्च सुबह छह बजे का वक्त तय है। धीरे-धीरे अब दोषियों के बचने के सभी रास्ते बंद होते दिख रहे हैं। इस केस में दोषियों के वकील एपी सिंह शुरू से ही कुछ न कुछ अड़चने डालते रहे हैं। 2015 में बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में एपी सिंह ने कुछ ऐसी बातें कही थीं जिससे पूरे देश में आक्रोश छा गया था।