कोरोना से जंग को हैजलेट सूट से लैस होगी पुलिस
जिले के शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक में कोरोना वायरस से जंग के लिए तैनात पुलिस कर्मियों की सेहत को लेकर महकमा फिक्रमंद है। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर आपात स्थिति से निपटने में सक्षम हैजलेट सूट की मांग की है। जिले की सीमाओं पर तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों को बृहस्प…